मुक्तसरः नशा तस्करों की संपत्ति पर पंजाब सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत गांव झोरड़ में पुलिस ने मुहित के तहत नशा तस्करों की प्रापर्टी पर कार्रवाई करते उन पर बुलडोजर चलाया है। सरकार की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना सदर मलोट के अंतर्गत गांव झोरड़ में रानी पत्नी बिल्ला सिंह, चरणजीत कौर उर्फ भूपो पत्नी शिंदा सिंह और सीमा उर्फ सतो पत्नी जसविंदर सिंह उर्फ माली की ओर से अवैध रूप से इमारतें बनाई गई थीं।
इस संबंधी डीडीपीओ की अदालत द्वारा नजरअंदाज कब्ज़ा के मामले में इन इमारतों को गैरकानूनी घोषित किया गया था, जिसके बाद इनको ढहाने के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसके बाद अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुरिंदर सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए इन इमारतों पर बुलडोजर चला दिया गया। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि एक इमारत की रानी पत्नी बील्ला सिंह की है और उसके ऊपर पहले से ही नशा तस्करी के 8 मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरी इमारत चरणजीत कौर उर्फ भुप्पो पत्नी संदा सिंह की है, जिसके खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। तीसरी इमारत सीतो उर्फ सोटो पत्नी जसविंदर सिंह उर्फ माली की है, जिसके ऊपर पहले से ही नशा तस्करी के 5 मुकदमे दर्ज हैं। डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार युद्ध नशों के खिलाफ मुहिम के तहत जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाईयां की जा रही हैं। गांव वासियों का कहना है कि जो भी कार्रवाई सरकार की ओर से की जा रही है वह एक सरहानीय कार्रवाई है।
इस गांव में नशा तस्करों की बदमाशी काफी चल रही थी। सरेआम नशा बेचा जा रहा है। जिससे गांव के कई नौजवान इसकी भेंट चढ़े। पिछले ही कुछ दिनों पहले एक नौजवान की नशे के चलते मौत हो गई। गांव के ही मंगल सिंह ने बताया कि गांव में नशा तस्करों ने काफी बोलबाल था। उनकी तरफ से जो भी प्रापर्टी बनाई गई है गैरकानूनी बनाई जा रही थी। वहीं गांव में चोरियां भी बढ़ गई थी। जो भी सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है वह सरहानीय कदम है।