जगराओः युद्ध नशे विरुद्ध के तहत नगर कौंसिल और पुलिस ने संयुक्त अपरेशन चलाते नशा तस्कर के घर पर पीला पंजा चलाया। मौके पर जेसीबी की मदद से घर को धवस्त कर दिया गया। घर अवैध तौर पर नगर परिषद की जगह पर बनाया गया था।
एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई नगर कौंसिल की ओर से की गई है। नशा तस्कर इंद्रजीत कौर और हरप्रीत लौंगा दोनों पति-पत्नी है। दोनों इस समय जेल में बंद है। दोनों की ओर से घर को गैर कानूनी तौर पर बनाया गया था। जिसके तहत पुलिस ने सरकार की जारी मुहिम के तहत ध्वस्त कर दिया है। आरपियों पर 15 के करीब एनडीपीएस के तहत केस दर्ज है।