कपूरथलाः जिल के गांव चकोकी में युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। जहां सांड ने युवक पर हमला कर दिया। मृतक की उम्र 23 से 24 साल बताई जा रही है। घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ईंट के पास युवक खड़ा था।
Punjab News: सांड ने युवक पर किया हमला, मौत#PunjabNews #Bullattacks #death #video #viralvideo pic.twitter.com/jY8K3fcosq
— Encounter India (@Encounter_India) August 16, 2024
इस दौरान अचानक युवक पर सांड ने हमला कर दिया। वहीं पास खड़ी महिला ने सांड को काबू किया, लेकिन घटना में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर जब पत्रकारों ने परिवार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया। मृतक युवक के ताया जसवंत सिंह ने फोन के जरिए बताया कि उक्त सांड हमारे पड़ोसियों का पालतू था और वे अक्सर उसे सांड को बैल गाड़ी के सामने बांध देते थे।
पीड़ित ने बताया कि कूड़े से लदी गाड़ी को खाली करने जा रहे थे तभी अचानक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड के नुकीले सिंह से मृतक के शरीर से काफी खून बह गया और उसकी कई नसें कट गई। घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का संस्कार कर दिया गया, लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से कोई पोस्टमार्टम या किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई।