लुधियाना: दरेसी इलाके के सूदा मोहल्ला में मंगलवार को लगातार बारिश के कारण एक पुरानी इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे से ठीक चार सेकंड पहले एक व्यक्ति वहाँ से गुजर रहा था। जैसे ही वह जगह पार कर आगे बढ़ा, इमारत भरभराकर गिर गई। लोगों ने राहत की साँस ली कि वक्त रहते बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले ही कई जर्जर इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया था।
बावजूद इसके, कुछ मालिकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ढही हुई इमारत लंबे समय से बंद पड़ी थी और पुरानी ईंटों से बनी थी। बताया जा रहा है कि इसका मालिक शहर से बाहर रहता है। इमारत गिरने से आसपास की कुछ जगहों को भी नुकसान पहुँचा है। लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि बरसात के मौसम में असुरक्षित घोषित इमारतों को तुरंत गिराया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।