मोगाः जिले के गांव दोलेवाला में भाई और बहन के रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक भाई ने अपनी ही बहन की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है और केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देती मृतक सिमरन की सास गुरदीप कौर ने बताया कि सिमरन गांव के गुरुद्वारा बाबा झुग्गियां वाला में हो रहे तुलसीदास के मेले में सेवा कर रहीं थी। इस दौरान सिमरन का भाई हरमन अचानक गुरुद्वारे में आया और सिमरन के सिर में गोलियां मार दी। घटना के बाद लोगों ने परिजनों को सूचित किया और सिमरन को अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस ने इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गांव दोलेवाला के सरपंच ने बताया कि सिमरन महाजन परिवार से संबंध रखती थी और उसने गांव के ही राय सिख बिरादरी के लड़के के साथ 3 साल पहले लव मैरिज करवाई थी। सिमरन का भाई हरमन इसी बात से नाराज चल रहा था ओर आज उसने इसी रंजिश में उसकी हत्या कर दी है।
डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि मृतका के भाई हरमन को गिरफ्तार कर लिया है ओर पिस्टल भी बरामद कर ली है और अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की रिमांड हासिल करके आगामी पूछताछ करेगी।