अमृतसरः एक विवाहिता ने अमृतसर के बी डिवीजन थाने में अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उसका पति न केवल नशा करता है, बल्कि उसे बेचता भी है, जिसके कारण पुलिस उसके भी पीछे पड़ी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि पति से तंग आकर जब वह अपने मायके आई तो उसके पति ने उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी। जब भाई ने उसे ये धमकियां देने से रोका, तो पति ने उसके भाई से बुरी तरह मारपीट की। महिला ने आरोप लगाए कि उसके पति के पुलिस के साथ नशा तस्करी में उच्चस्तरीय संबंध हैं, जिसके कारण पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी है और कहा है कि वह उसके परिवार को नहीं छोड़ेगा। महिला ने भावुक होकर कहा, “मेरी जिंदगी बर्बाद करने के अलावा, यह मेरे माता-पिता और भाई के लिए भी खतरा बन गया है। मैंने न्याय के लिए पुलिस में याचिका दायर की है, मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।”
बी डिवीजन थाने के पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें महिला के भाई रोहन द्वारा जीजा के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत मिली है। वहीं उसके जीजा ने रोहन के साथ भी बुरी तरह मारपीट की है। उन्होंने कहा कि “महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”