अमृतसर: सुल्तानविंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां युवक के साले ने अपने ही जीजा की पिटाई करवा दी। साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजे पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह घायल हो गया। पीड़ित युवक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है, जिसके बाद कार्रवाई शुरु कर दी गई है। इस हमले की एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें ये वारदात का दृश्य दिख रहा हैं।
फुटपाथ पर ले जाकर की पिटाई
गुरमीत ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह 8 बजे जिम गए थे, जिम से निकलकर अपनी गाड़ी से उतरे तो उनके साले, उनके बेटे और अन्य 10-12 अज्ञात लोगों ने उन्हें फुटपाथ पर ले जाकर बेरहमी से पिटा। हमले में लाठी-डंडों का इसतेमाल किया गया और पिटाई के दौरान एक डंडा भी टूट गया। इस दौरान पीड़ित की 40 ग्राम की सोने की चेन भी लूट ली गई।
उन्होनें आगे बताया कि हमले के दौरान उनके साले का बेटा अपने साथियों से कह रहा था कि – इसे पकड़ो, गाड़ी में डालो, नहर में फेंक देना है।
पुरानी रंजिश का मामला
बता दें कि मामला पुरानी रंजिश का है। पीड़ित युवक गुरमीत सिंह ने बताया कि उनका और उनके साले का एक साथ व्यवसाय था, लेकिन रंजिश के कारण दोनोंं अलग हो गए। इसके बाद गुरमीत सिंह की तरक्की हो गई, ये बात साले को पसंद नही आई। जिस वजह से साले ने रंजिश शुरू कर दी। इसी रंजिश में उसने उसकी पिटाई करवा दी।
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने साले और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है, जिस पर कार्रवाई चल रही है।