तरनतारन: जिले में थाना वेरोनवाला के अधीन आते गांव में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जहां घर में अकेली चाचा की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर चचेरे भाई ने छेड़छाड़ की। इस दौरान नाबालिग ने आरोप लगाए है कि उसने उसे शरीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा। लड़की के चिल्लाने पर लड़का मौके से भाग गया। पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत थाना वेरोनवाला पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। 15 वर्षीय लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मां बड़ी बहन दवाई दिलाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान वह घर पर अकेली मौजूद थी। तभी उसके ताया का लड़का घर आया और उसने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाए कि जब उसने शरीरिक संबंध बनाने की बात कही तो वहीं चिल्लाने लग गई।
इस दौरान वह उससे गुहार लगाने लग गई कि भाई होने के बावजूद वह उसके साथ ऐसा क्यों कर रहा है? जिसके बाद वह शोर होने पर मौके से भाग गया। पीड़िता का आरोप है वह जाते-जाते उसे धमकी देकर गया कि किसी को यह बात बताना नहीं, नहीं तो वह उसे जान से मार देगा। थाना मुखी नरेश कुमार ने बताया कि मामले में नामज़द किए गए लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की अगली जांच एएसआई पियारा सिंह कर रहे हैं।