अमृतसरः अजनाला शहर में जमीन के टुकड़े को लेकर बहन-भाई एक-दूसरे के दुश्मन बन गए। जहां बहन ने अपने बच्चे और कुछ साथियों के साथ मिलकर भाई के घर पर हमला कर दिया। वहीं जेसीबी की मदद से घर को ध्वस्त करने की कोशिश की गई। जिसके बाद बाद पुलिस को परिवार ने मामले की शिकायत की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मौके पर हरदीप सिंह ने आरोप लगाए है कि उसकी बहन ने कुछ गुंडों को साथ लेकर उनके घर पर हमला किया और घर को धवस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं और हमले भी हो चुके हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।