अमृतसरः पंचायती चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा हलका राजाझांसी के गांव बलगन सिद्धू में दो पक्षों में ईंट पत्थर चले, जिसके बाद वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं इस घटना को लेकर एक घंटे तक वोटिंग का काम बंद रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया गया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बात करके शांतिमय ढंग से दोबारा वोटिंग शुरू करवाई गई। बता दें कि घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया गया। जिसके बाद लोगों ने वोटिंग बंद करवाकर धरना लगाया गया। इस दौरान प्रशासन के साथ लोगों की बहसबाजी भी हुई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया।
इस घटना में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति की पगड़ी उतारी गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष द्वारा मौके से ईंट उठाकर हमला किया गया। घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर गया। हालांकि घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को शांत करवा दिया गया और दोबारा से वोटिंग शुरू करवा दी गई है।