मोहालीः जिले में लुटेरों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह शरेआम भरे बाजारों में भी लूट की वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही मामला जीरकपुर के भवात रोड पर सामने आया है जहां, 2 मोटरसाइकिल सवार दिनदहाड़े महिला की चेन छीनकर फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना वहां दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मनदीप कौर ने बताया कि वह अपनी सास के साथ किसी काम से जीरकपुर से ढकोली जा रही थीं, तभी बीच बाजार में पीछे से 2 मोटरसाइकिल सवार आए और चेन छीनकर फरार हो गए। मनदीप कौर ने बताया कि जीरकपुर पुलिस को शिकायत दे दी गई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्नैचरों को अब पुलिस या लोगों का डर नहीं रह गया है। व्यस्त बाजार में इस तरह की वारदात को अंजाम देना पुलिस और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
लोगों को अब लगने लगा है कि सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। अगर कोई किसी के साथ किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो जाता है, तो पुलिस की नाकाबंदी कहां है कि पुलिस सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित रह गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि नाकाबंदी कर दी गई है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।