लुधियानाः जिले में खन्ना के जीटी रोड पर प्रिस्टिन मॉल के सामने ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार ब्रांच मैनेजर चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल से अपने छोटे भाई का हालचाल पूछकर खन्ना लौट रहे था, इस दौरान जीटी रोड पर यह हादसा हो गया।
लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनित शर्मा निवासी राधे वाली गली, ललहेड़ी रोड खन्ना के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रिस्टिन मॉल के पास उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मनित कार के अंदर ही फंस गए।
आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें कार से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं ट्रक चालक को काबू करने के लिए तालाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से यह हादसा हुआ है। हालांकि, दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।