अमृतसरः अजनाला के गांव गग्गोमाहल में एक प्रेमी को लड़की के भाइयों की ओर से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुरजीत सिंह निवासी गग्गोमाहल ने बताया कि लड़की के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। लड़की पहले अपनी मर्ज के साथ उसके साथ घूमने गई थी। अब वह इस बात से मुकर रही है। उल्टा उस पर अपहरण और पिस्तौल तानने का आरोप लगा रही है। लेकिन मेरे पास इसके सभी सबूत हैं कि लड़की अपनी मर्जी के साथ घूमने आई थी।
सुरजीत ने कहा कि मेरे कुछ समय पहले से प्रेम संबंध चल रहे थे। जिसके चलते हमने फोन पर बात करके घूमने का प्रोग्राम बनाया था। हम फतेहगढ़ चूड़ियां जाकर पिज्जा पैक करवाया था कि तभी लड़की के भाइयों ने मेरे पीछे अपना मोटरसाइकिल लगा लिया, जब हमने गाड़ी भगाई तो गाड़ी का टायर फट गया। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और जख्मी कर दिया। जिसके बाद उल्टा उस पर झूठी शिकायत देकर उसे थाने में पकड़वा दिया है। सुरजीत ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की।
इस संबंध में थाने के मुखी अजनाला ने कहा कि लड़का गांव गग्गोमाहल का रहने वाला है और ढोल का काम करता है। सुरजीत सिंह लड़की के बातचीत थी। जिसके बाद उसने लड़की को मिलने के लिए बुला लिया। गाड़ी में उसके साथियों ने लड़की के साथ गलत हरकतें कीं, लड़की के विरोध करने पर परिवार की मदद से सुरजीत को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।