जीरकपुरः बीती देर रात जीरकपुर के एक नाइट क्लब में युवक व उसके साथियों के साथ बाउंसरों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट मार्केट में स्थित जैगुआर नामक नाइट क्लब की है जहां बीती देर रात क्लब में आए रंजीत और उसके साथियों ने आरोप लगाते कहा कि नाइट क्लब संचालकों ने खाने-पीने और शराब के बिल के नाम पर उनसे जबरन वसूली करनी शुरू कर दी। जिस बात को लेकर बहस हुई इसके बाद क्लब में मौजूद मैनेजर और बाउंसरो ने मारपीट करनी शुरू कर दी और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकियां भी दी गई।
रंजीत ने बताया कि उसके साथ आए एक दोस्त को क्लब में आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। रंजीत ने किसी तरह क्लब से बाहर आकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें की जीरकपुर शहर में नाइट क्लब का चलन बढ़ता ही जा रहा है जो कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां देर रात तक बिना मंजूरी के नाइट क्लब का संचालन किया जाता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्लब के बाहर लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया था। एमएलआर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। 323-341 का मुकदमा दर्ज किया है। सभी क्लब के मालिकों से मीटिंग की है, जिनको कहा गया है कि अपने लाइसैंस को फुलफिल करेंगे, क्लब में कौन-कौन की एक्टिविटी होगी उसके बारे में जानकारी दी जाएगी। सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर और जो भी स्टाफ है उसकी पूरी जानकारी पुलिस थाने में दी जाए। वहीं जो क्लब में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है वह 100 फीसदी काम करते हो और डीवीआर स्टोरेज का बैकअप 15 दिन या महीने का रखे।