लुधियाना: पंजाब में लगातार गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं जिले के बहादुर रोड नई सब्जी मंडी गेट नंबर 1 के बाहर युवक पर जानलेवा हमले की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नरेश नाम युवक पर हमला किया गया है। नरेश के अनुसार, उसे पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे थे।
इस इलाके में चली बो तलें और गो लियां pic.twitter.com/p7iM02W5Cx
— Encounter India (@Encounter_India) September 2, 2025
मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पहले उस पर बोतलों से हमला किया गया और उसके बाद उस पर 3 गोलियां चलाकर हमला कर दिया गया। गनीमत रही कि नरेश बाल-बाल बच गया। इस हमले के बाद नरेश काफी घबराया हुआ है और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।