पटियालाः जिले की सब-डिवीजन पातड़ा के गांव नियाल के दो भाइयों ने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय दविंदर सिंह उर्फ गेजा पुत्र मालिकीत सिंह और 43 वर्षीय हरप्रीत सिंह उर्फ बाड़ा पुत्र रामा सिंह दोनों ने आत्महत्या करने से पहले मोबाइल में विडियो बना कर आत्महत्या करने की वजह बताई। उन्होंने आरोप लगाए है कि ट्रक मालिक लखविंदर सिंह उर्फ देसा द्वारा पैसे चोरी करने के लगाए गए आरोपों के चलते उनकी बेरहमी से मारपीट की गई। दोनों ने कहा कि ना तो वह पहले चोर थे और ना ही उन्होंने अब चोरी की है।
#PunjabNews: दोनों भाईयों ने म-रने से पहले पुलिस और कुछ व्यक्तियों पर लगाए गं*भीर आरोप
NEWS:https://t.co/oa9pytwa0F#SeriousAllegations #PunjabNews #PoliceAccused #EmotionalVideo pic.twitter.com/swi8tbsYmR— Encounter India (@Encounter_India) July 26, 2025
अगर कोई उन दोनों के द्वारा चोरी करने के कोई प्रूफ है तो वह दिखाए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस पर झूठा पर्चा देने के आरोप लगाए है। दोनों ने मरने से पहले बनाई वीडियो में पुलिस के द्वारा उन पर झूठी गोलियों का पर्चा डालने के आरोप लगाए। दोनों भाईयों ने कहा कि पुलिस उन्हें कभी भी उठाकर उन पर नशे का पर्चा दर्ज करवा सकती है। व्यक्ति ने कहा कि वह चूरा पोस्त खाता है, लेकिन वह चिट्टे का नशा नहीं करता। दोनों ने कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि वह चिट्टा पीने वालों के साथ भी बैठता है। मरने से पहले दोनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। दोनों ने कहाकि पुलिस कर्मी से परेशान होकर दोनों जीवनलीला समाप्त करने लगे है।
वहीं पुलिस के साथ कई लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि दोनों भाई 7 से 8 हजार रुपए सैलेरी लेते थे, लेकिन उन्होंने कभी एक साथ 65.500 हजार रुपए नहीं देखे। दोनों पर 65.500 हजार की चोरी के आरोप लगाए गए। दोनों भाईयों ने देसा पर मरने के आरोप लगाए है। दोनों भाईयों ने कहा कि उनके घर में दाना खाने के पैसे नहीं है। घर में छोटे-छोटे बच्चे है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 23 साल एक फैक्टरी में उनके द्वारा नौकरी की गई, लेकिन वहां पर भी जांच करवाई जाए, उन्होंने वहां पर भी कभी चोरी नहीं की। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे घर की तालाशी ले लें घर में कोई पैसा है तो वह दिखा दें। इस दौरान पातड़ा पुलिस ने मृतक व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।