लुधियानाः जिले के कोर्ट कॉम्पलेक्स में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इमारत को खाली करवाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि अधिकारी को फोन आया है कि उन्हें न्यायिक भवन पर बमबारी की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भवन की दोबारा जांच कर रही है। दरअसल, 26 जनवरी होने के कारण स्थिति बहुत संवेदनशील है और ऐसे में प्रशासन कोई जोखिम नहीं ला सकता। वहीं अगली सूचना तक चैंबर में ना जाने के लिए अपील की गई।
बता दें कि इससे पहले भी सरकारी दफ्तरों में बम की सूचनाएं मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। हालांकि इन सभी की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी। लेकिन अब कोर्ट कॉम्पलेक्स में बम की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है। इसकी एक वीडियों भी सामने आई है, जिसमें पार्किंग भी खाली पड़ी हुई दिखाई दे रही है।