अमृतसरः अजनाला थाना पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे थाना अजनाला की बिल्डिंग पर बमनुमा वस्तु के फटने की खबर सामने आई है। जिसके बाद बिल्डिंग में चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। लेकिन फिलहाल किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं जिला पुलिस ने कहा कि थाना अजनाला में बम चलने संबंधी किसी भी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।
ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिकी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद साथी जीवन फौजी भड़क गया है। उसने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अमृतसर में एक और बम धमाका किया गया है। लेकिन अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है।
जीवन फौजी द्वारा वायरल की पोस्ट के अनुसार दावा किया गया है कि अब अमृतसर के अजनाला थाने में बम धमाका किया गया है। यह धमाका 17 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े छह बजे किया गया है। पोस्ट में जीवन फौजी ने कहा कि मैं जीवन फौजी अजनाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का मुख्य कारण यह है कि हमारे कई साथियों को जेल से ले जाकर अवैध कागजात बनाए जा रहे हैं और उनके परिवारों को अवैध रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।