धुरीः संगरूर के धुरी में महर्षि वाल्मीकि फिल्म के प्रोमो को लेकर विवाद गरमा गया है। जहां लोगों ने भगवान वाल्मीकि महाराज के बारे में अपमानजनक शब्द कहे जाने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ रोष जाहिर किया। इस संबंध में क्रांतिकारी लोक चेतना मंच की ओर से धूरी में डिप्टी कमिश्नर संगरूर और डीएसपी धूरी के नाम नायब तहसीलदार मैडम और एसएचओ सदर धूरी के माध्यम से मांग-पत्र सौंपा गया।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकी परोचा धूरी और लेफ्टिनेंट दर्शन सिंह मीत प्रधान द्वारा दिए गए मांग-पत्र में बताया गया है कि एक प्राइवेट चैनल पर जारी किए गए टीजर-ट्रेलर के दौरान भगवान वाल्मीकि महाराज जी के बारे में अपमानजनक शब्द बोले गए हैं। इस फिल्म में भगवान वाल्मीकि जी की भूमिका अभिनेता अक्षय कुमार निभा रहे हैं। मंच ने कहा कि ऐसे डायलॉग्स से देश और विदेशों में भगवान वाल्मीकि जी के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। मांग-पत्र में जोर देकर कहा गया है कि इस फिल्म को तुरंत रिलीज़ होने से रोका जाए।
साथ ही फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार, निर्देशक, प्रोड्यूसर, राइटर, पूरी फिल्म टीम और चैनल के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। विकी परोचा ने कहा कि यदि इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि देश का माहौल भी बिगड़ सकता है, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल धार्मिक भावनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक एकता और शांति-व्यवस्था से भी जुड़ा हुआ है।