बटाला: जिले के पुलिस लाइन रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक प्लॉट में 39 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान वरिंदरपाल सिंह निवासी प्रेम नगर बटाला के रूप में हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि उनका पति पिछले दिन घर से निकला था और उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। आज अचानक सूचना मिली कि प्लॉट में उसकी लाश पड़ी है। उन्होंने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
मृतक अपने पीछे 18 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटे को छोड़ गया है। डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।