मोगाः कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव भिंडर खुर्द के लापता कुलविंदर सिंह का शव मोगा के गांव जलालाबाद की नहर से मिला। लाश को समाज सेवा सोसाइटी के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रख दिया है।
Punjab News: लापता नौजवान का नहर से मिला श-व, देखें वीडियो
news:https://t.co/ZhGxtzzY17#PunjabNews #MissingYouthFound #CanalBodyRecovery #TragicIncident #JusticeForYouth pic.twitter.com/QX9Nf7LozB— Encounter India (@Encounter_India) June 21, 2025
जानकारी अनुसार कुलविंदर सिंह अपने मोटरसाइकिल पर घर से खेत गया था और फिर घर वापस नहीं आया। परिवार ने कुलविंदर की तालाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद परिवार ने कुलविंदर के लापता होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली और पुलिस को भी सूचित किया।
गांव भिंडर के सरपंच और कुलविंदर के रिश्तेदार ने बताया कि कुलविंदर की हम देर रात तक तलाश करते रहे और आज नहर से इसकी लाश मिली है। समाज सेवा सोसायटी के बलजीत सिंह ने लाश को मोगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना धर्मकोट के थाना मुखी जतिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों पर कार्रवाई की जाएगी।