होशियारपुरः जिले के गांव चौहाल नौजवान की नाले में गली-सड़ी लाश बरामद हुई। लाश मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। मृतक नौजवान की पहचान सुखविंदर कुमार पुत्र सुरिंदरपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक सुखविंदर गांव आदमवाल के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला रविदास नगर का रहने वाला था।
जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 9 सितंबर से लापता था और उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने बताया कि शरीर पर चोटों के निशान हैं और यह हत्या का मामला लगता है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जो भी परिवार बयान दर्ज कराएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।