लुधियानाः जिले के समराला चौक के पास इलाके में नौजवान का शव बरामद हुआ है। नौजवान का शव बरामद होने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों के मुताबिक उक्त मृतक ऑटो चालक था और वह ऑटो में सवारियों का इंतजार कर रहा था। मृतक की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उक्त मृतक रेलवे स्टेशन के पास ऑटो चलाता है। लेकिन उसके घर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं अश्विनी शर्मा ने बताया कि वह चाय लेने के लिए गया था। इसके बाद जब वह वापिस लौटा तो देखा कि व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। व्यक्ति ने कहा कि मृतक को उसने ऑटो चलाते हुए कई बार देखा है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया हैकि वह पैदल आते हुए अचानक गिर गया।
जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान की जा रही है। घटना की सूचना थाना 7 की पुलिस को दी गई है। मृतक की जेब से फोन बरामद हुआ है, लेकिन वह लॉक है। जिसके बाद अब फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में डालकर मृतक के परिजनों का नंबर चैक किया जा रहा है ताकि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा सके।