रूपनगरः जिले के नजदीकी गांव खोखरां के खेल मैदान में जल आपूर्ति योजना के पास खड़ी कार से युवक का शव बरामद हुआ है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खोखरा के खेल मैदान में स्विफ्ट कार पी.बी. 71 ए 9679 खड़ी है, जिसकी ड्राइवर सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है।
मौके पर जांच पड़ताल की गई तो मृतक की पहचान 28 वर्षीय कुलजीत सिंह पुत्र अर्जन सिंह, निवासी गांव फतेहगढ़ वीरान, जिला रूपनगर के रूप में हुई। मृतक युवक फौज में था, जिसकी ड्यूटी कोटा, राजस्थान में थी और वह चार-पांच दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। मृतक की पत्नी और पिता पुलिस कर्मचारी हैं। जांच में पता चला है कि वह जालंधर में ड्यूटी करते हैं और वहीं रहते हैं और पंद्रह-बीस दिन बाद गांव आते हैं।
मृतक का नौ महीने का बच्चा है। मृतक के पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि उनका पुत्र बीते कल चार बजे घर से श्री चमकौर साहिब नए कपड़े लेने गया था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिवार के सदस्य पूरी रात खोजते रहे। सुबह खोखरा खेल मैदान में खड़ी कार देखी और जब कार के पास जाकर देखा तो ड्राइवर सीट पर उनके पुत्र का शव पड़ा था। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं।