लुधियानाः गुरु गोबिंद सिंह नगर में बाइक से बंधा व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। दरअसल, सुबह सैर कर रहे लोगों ने व्यक्ति के शव को देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना चौकी बसंत पार्क और थाना शिमलापुरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल, कपड़े की मदद से मोटरसाइकिल नंबर PB 10 JF 8677 के शोकर से मृतक के पांव बांधे हुए थे।
इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह नगर में सैर कर रहे लोगों ने गली में व्यक्ति बाइक के साथ बंधा हुआ बेसुध हालत में पड़ा देखा। घटना में व्यक्ति का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था। वहीं मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गगनदीप और चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा मौके ने आस-पास के लोगों से जब पूछताछ शुरू की। मृतक की पहचान नवजोत निवासी गांव दिले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवजोत अभी कुंवारा है और वह कोई काम नहीं कर रहा था।
चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा ने कहा कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, , लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने कहा कि परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के बयानों पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।