कपूरथलाः जिले के जल्लोखाना क्षेत्र के नजदीक एक हेल्थ क्लब में नवयुवक की संदिंग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव खेड़ामाझा निवासी प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले तीन महीने से इस जिम में आता था। बाथरूम में मृतक के साथ सीरिंज भी बरामद हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर और सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#PunjabNews: GYM के बाथरूम से नौजवान का श*व और सि-रिंज बरामद NEWS:https://t.co/0hiY2FNDlI #PunjabNews #GYMDeath #YouthFoundDead #SuspiciousDeath pic.twitter.com/Rb9xLuhiMf
— Encounter India (@Encounter_India) August 5, 2025
युवक की मौत को लेकर नशे की ओवरडोज से होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रदीप स्टेरॉयड इंजेक्शन ले रहा था या किसी प्रकार का नशा कर रहा था। वहीं डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है। मिली जानकारी अनुसार प्रदीप सिंह वासी गांव खेड़ामाझा पॉवर हेल्थ क्लब में पिछले तीन माह से जिम लगाने आ रहा है। रोजाना की तरह आज भी वह क्लब में आया।
कुछ देर बाद वह क्लब के बाथरूम में चला गया लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो साथियों ने देखा तो बाथरूम के अंदर उसकी मौत हो चुकी थी और पास ही एक सिरिंज भी पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पीसीआर तथा सिटी थाना पुलिस टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सिरिंज और अन्य सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि प्रदीप ने नशे का इंजेक्शन कहां से और कैसे लिया, ताकि इस नेटवर्क तक पहुंचा जा सके। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।