अमृतसरः जिले में स्वरूप रानी लड़कियों के कॉलेज के पास रहस्यमय परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लावारिस हालत में एक मृत शरीर मिला है। जिसकी पहचान के लिए उसे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि यह व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है, यह जांच का विषय है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।