होशियारपुरः चिंतपुरनी रोड आदमवाल नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। घटना को लेकर गांव वासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना गांव के सरपंच और पुलिस को दी। मामले की जानकारी देते हुए गांव कोटला गौंसपुर के सरपंच ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि नहर के पास एक व्यक्ति गिरा पड़ा मिला है।
जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वह व्यक्ति मृत पड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना उन्होंने थाना सदर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर थाना सदर के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें आदमवाल नहर के पास व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया है।