लुधियानाः जिले में शहरी क्षेत्र ग्यासपुरा के साथ लगती ईश्वर नगर पुली में शव मिलने की घटना सामने आई है। वहीं नहर से शव मिलने से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से शव की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।
Punjab: इस इलाके में पुली में बहता मिला व्यक्ति का श व https://t.co/AhVVodPhCD
#TamannaahBhatia #NATO #Telangana pic.twitter.com/iAsEFdJ00e
— Encounter India (@Encounter_India) August 18, 2025