बठिंडाः जिले में रेलवे स्टेशन के पास नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जीआरपी थाने के सामने, पार्सल घर के पास लाइन नंबर 6 के रेलवे ट्रैक पर हुई है। इस घटना को लेकर लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है। पुलिस द्वारा शव फेंकने वाले की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
टीम ने देखा कि प्लेटफार्म नंबर 6 की लाइन पर एक नवजात शिशु का रक्त-रंजित शव पड़ा था। पास ही कुछ कपड़े भी बिखरे हुए थे। संस्था के सदस्य गौतम गोयल ने बताया कि शव एक नवजात लड़के का था, जिसका जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ प्रतीत हो रहा था। सबसे दुखद पहलू यह था कि बेसहारा पड़े इस बच्चे की एक बाजू और एक टांग को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच कर खा लिया था।
सहारा टीम की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। थाना जीआरपी के अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से उस अज्ञात महिला या व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने इस मासूम को लावारिस हालत में ट्रैक पर फेंका।