लुधियानाः जिले के फ़िरोज़पुर रोड पर वेरका मिल्क प्लांट के पास नहर से व्यक्ति का आज सुबह शव बरामद हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 35 से 40 वर्षीय व्यक्ति बिना कपड़ो के तैरती हुई लाश राहगीरों की दिखी।
#PunjabNews: नग्न अवस्था में नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव
news:https://t.co/zIvh3t9FkB pic.twitter.com/a4DisqZw9i— Encounter India (@Encounter_India) April 24, 2025
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित घटना के बारे में सूचित किया। वहीं पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके कारण पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के मोर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों के बारे में पता लग पाएगा।