परिवार ने सरकार से की मुआवजे की मांग
अमृतसरः अजनाला हलके में रावी नदी का पानी बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन बाढ़ प्रभावित गांवों में से गांव मासिवाहला में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग परमजीत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए थे। चार दिन की लंबी तलाश के बाद आज उनका शव मिला है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, रावी नदी का पानी जब गांवों में घुसा, तो घरों और खेतों को भी काफी नुकसान हुआ।
इस दौरान बुजुर्ग परमजीत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए। परिवार ने सरकार से अपील की कि इस घटना के कारण प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पानी के बहाव के कारण न केवल जान का नुकसान हुआ है, बल्कि घर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। सरकार को चाहिए कि परिवार की स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा जरूर दिया जाए। इस मौके पर पुलिस अधिकारी निर्मलजीत सिंह ने बताया कि रमदास के गांव मासिवाहला के 60 वर्षीय बुजुर्ग रावी नदी के तेज बहाव में बह गए थे, जिनका आज शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।