कपूरथलाः जिले के भुलत्थ में 2 दिन से लापता युवक का खेतों से शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार भुलत्थ से कुछ दूरी पर स्थित गांव अकाला वसनीक के एडिसन और उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका 17 वर्षीय लड़का दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने भुलत्थ में दी गई थी। आज देर शाम गांव बागड़ियां के कमाड़ के खेतों से उसका शव खून से लथपथ शव मिला।
घटना की जब भुलत्थ थाने की पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर एसएचओ रणजीत सिंह ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अंश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाकर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर छा गई है।