लुधियानाः माछीवाड़ा साहिब के कहाड़ा रोड पर पड़ते गांव भट्टियां के एक फैक्ट्री में ट्रक कैबिन में संदिग्ध हालत में 2 नौजवानों के शव मिले हैं। फैक्ट्री के सुरक्षा सुपरवाइजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह ट्रक रिफाइंड तेल लेने के लिए 5 जनवरी को फैक्ट्री में आया था। ट्रक चालक का नाम छोटू निवासी डूंगरांवाला, तहसील खेड़ागढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि उसके साथी का नाम श्री भगवान निवासी महिता, जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया गया है, जो कि रिश्ते में फूफा और भतीजा लगते हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक श्री भगवान का विवाह डेढ़ साल पहले हुआ था, दूसरा मृतक ड्राइवर छोटू है, जो परिवार का पालन-पोषण करने वाला अकेला व्यक्ति था, क्योंकि उसके पिता का निधन हो चुका है और उसकी पत्नी के अलावा 2 छोटे-बड़े बच्चे हैं। आज दोनों ट्रक के कैबिन में मृत पाए गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना मुखी पवित्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के प्रबंधकों के अनुसार ये दोनों व्यक्ति रात का खाना खाकर कैबिन में सो गए थे और उन्होंने ठंड से बचाव के लिए कोयले वाली अंगीठी जलाई थी।
प्राथमिक जांच के दौरान यह सामने आया है कि कोयले वाली अंगीठी से गैस निकलने के कारण दोनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। थाना मुखी के अनुसार फोरेंसिक टीम बुलाई गई है जो सारे मामले की जांच करेगी कि मौत के असली कारण क्या हैं। पुलिस के अनुसार दोनों के पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और वे आज माछीवाड़ा थाना पहुंचेगें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा, उसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।
