बठिंडाः इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के कत्त मामले में 4 आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में 2 आरोपी फरार चल रहे है। जिसमें अमृतपाल सिंह मेहरू और रंजीत सिंह फरार चल रहे है। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इससे पहले अमृतपाल के खिलाफ एलओसी भी जारी किया जा चुका है। जांच टीम के अंदर शामिल एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल मेहरो हत्या करने के बाद विदेश यूएई भाग गया था और उसे पकड़ने के लिए हमने ब्लू कॉर्नर नोटिस और एलओसी नोटिस के साथ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौथे दोषी रंजीत सिंह को भी पकड़ने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रहे हैं। रंजीत सिंह ने ही अमृतपाल मेहरो को विदेश भेजने में मदद की थी और उसका भी पुलिस की ओर से एलओसी नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्लू कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के सदस्य देशों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या अपराध के संबंध में गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने का अनुरोध करने के लिए जारी किया जाता है। उन्होंने कहा, “आरोप पत्र दाखिल होने के बाद रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।”
पुलिस ने दावा किया है कि कंचन की हत्या अमृतपाल और उसके साथियों द्वारा “नैतिक पुलिसिंग” कहे जाने के कारण की गई थी। अमृतपाल द्वारा कथित रूप से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में उसने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने पहले कंचन को सोशल मीडिया पर “अनुचित” सामग्री पोस्ट करना बंद करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने इसका पालन नहीं किया। हालांकि, उसके वकील ने दावा किया है कि वीडियो AI द्वारा जनरेट किया गया हो सकता है। 30 वर्षीय महिला का शव 11 जून की रात को बठिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर भुच्चो कलां में आदेश विश्वविद्यालय के बाहर खड़ी उसकी कार की पिछली सीट से बरामद हुआ था। 14 जून को अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।