होशियारपुर: जिले में सब्जी मंडी में 2 पक्षों खूनी झड़प होने की घटना सामने आई है। जहां आज सुबह मामूली विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार खरीद-फरोख्त मामले में 40 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जहां व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय संजीत कुमार निवासी पुरहिरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंडी में सफाई कर्मी था और वह दुकानदारों से 40 रुपए लेने के लिए गया था। जहां एक दुकानदार के साथ पैसे लेने को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि इस विवाद में दुकानदार द्वारा चाकू से सफाई कर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देख उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया। वहां ईलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नौजवान के भाई राकेश कुमार ने बताया कि उनके भाई संजीत के पास सब्जी मंडी की सफाई और चौकीदारी का ठेका था, जिसके बदले वह रोजाना ठेले से 20-20 रुपये यानी 40 रुपये इकट्ठा करता था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मंडी में काम करने वाली एक दूसरी पार्टी से 40 रुपये के लेन-देन को लेकर बहस और मामूली झगड़ा हुआ था।
इसके बाद बीते रविवार दूसरी पार्टी ने उनके भाई संजीत पर चाकुओं और अन्य तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे होशियारपुर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक देख उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। राकेश कुमार ने बताया कि इस वारदात को 3 व्यक्तियों ने अंजाम दिया है।
पुलिस से परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। दूसरी ओर मामले की जांच कर रहे थाना मॉडल टाउन के एसएचओ गुरसाहिब सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित परिवार के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।