फगवाड़ाः शहर के मोहल्ला पलाई गेट में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए अरुण ने बताया कि वह मोहल्ले की किराने की दुकान पर खड़ा था और उसे सन्नी की कॉल आई और पूछा कि तू कहा है और उसने कहा कि वह भूषण किराने की दुकान पर खड़ा है। जिसके बाद 6 नौजवान आए उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई की। देर रात 2 बजे की घटना है। आरोपी सोन कालोनी के रहने वाले है। पीड़ित ने कहा कि उसे मोहल्ले की महिलाओं ने बचाया। जिसके बाद उसने घर फोन किया और वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। पीड़ित ने कहा कि एक व्यक्ति ने नाक पर डंडा मारा और घसीटकर ले गए और उसकी पिटाई की।
पीड़ित ने कहा कि सन्नी, अरुण सहित 4 अज्ञात व्यक्ति शामिल है। अरुण घटना के बाद देर रात चंडीगढ़ रवाना हो गया, अरुण राजस्थान का रहने वाला है और वह बिना बात के उसके साथ विवाद करता है। उसी ने ही सन्नी को फोन करके बुलाया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक को कुछ युवकों सहित महिला ने घेरा हुआ है और उसके साथ पहले धक्का मुक्की की जा रही है, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की जा रही है। जिसके बाद युवक को कैमरे से दूर ले गए।
दूसरी तरफ पलाई गेट के रहने वाले सन्नी ने कहा कि वह फगवाड़ा नगर निगम में जेसीबी ऑपरेटर हूं। मुझे मोहल्ले से फोन आया कि और कहा कि उसे मां-बहनों की गालियां दे रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा तो मोहल्ले में 15 से 20 युवकों द्वारा मारपीट की जा रही थी। आरोप है कि सभी ने शराब का सेवन किया हुआ है। आरोप है कि खंडे सहित अन्य हथियारों से हमला किया। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। इस घटना में उसे अस्पताल लाया गया, जहां 15 से 16 टांके उसके लगे है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों का कहना है कि अभी तक पुलिस उनके बयान दर्ज करने नहीं पहुंची है।