फिरोजपुरः जिले के कस्बा ममदोट के गांव पीर के खानगढ़ में 2 परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मिली जानकारी के अनुसार रील बनाने को लेकर यह विवाद हुआ है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए है कि उन्होंने गुंडे बुलाकर घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगों के साथ 2 महीने पहले रील बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसे पंचायत ने बैठकर निपटा दिया था।
इसके लिए पंचायत ने एक मता भी लगाया था कि यदि कोई पक्ष मते का उल्लंघन करता है या झगड़े की पहल करता है तो उस पर 50 हजार जुर्माना लगाया जाएगा और उस पर पंचायत कार्रवाई करेगी। लेकिन फिर भी दूसरे पक्ष ने बब्बू पर कुछ गुंडे बुलाकर हमला कर दिया गया।
बब्बू ने आरोप लगाए है कि इस घटना के दौरान उसके घर में घुसकर हमलावारों ने जमकर तोड़-फोड़ की। घटना में ससुराल वालों से मिला दहेज भी आरोपियों ने तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।