पटियालाः संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा (गैर राजनीतिक) की ओर से थाना शंभू पुलिस के एसएचओ द्वारा किसानों के साथ की गई धक्केशाही और शंभू मोर्चे के दौरान किसानों के टूटे-फूटे सामान की भरपाई के लिए थाना शंभू का घेराव किए जाने के दिए गए आह्वान के चलते बीते दिन थाना शंभू, थाना सदर, घनौर और खेड़ी गंडिया की पुलिस प्रशासन ने थाना शंभू जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी थी।
जिसके कारण मंगलवार की सुबह से एसपी पटियाला पलविंदर सिंह चीमा, डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह, डीएसपी घनौर हरमनप्रीत सिंह चीमा, थाना सिटी एसएचओ इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह मोही, थाना सदर एसएचओ एएसआई गुरमीत सिंह, थाना घनौर एसएचओ साहिब सिंह, थाना खेड़ी गंडिया एसएचओ स्वर्ण सिंह समेत भारी पुलिस बल के साथ किसानों को धरने वाली जगह तक पहुंचने से रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर मिट्टी से भरे टिप्परों के साथ बैरिकेडिंग कर नाकाबंदी की हुई है।
पुलिस प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे सड़कों और रेल मार्गों को जाम कर जनता को परेशान न करें क्योंकि सड़क और रेल मार्गों की अवरोधन से पंजाब प्रदेश और केंद्र की आर्थिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान किसानों की आमदनी रोकने के लिए कारों, बसों और अन्य वाहनों की चेकिंग कर के ही आगे जाने दिया जा रहा था। इसके अलावा थाना शंभू के आसपास जिला पटियाला के विभिन्न थानों से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नाकाबंदी पर तैनात किए गए हैं।