लुधियाना: कमीश्नरेट पुलिस लुधियाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात में शामिल चार आरोपियों को मात्र 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को कसाबाद नूरवाला रोड पर खेत की झाड़ियों में बोरी में बंद खून से लथपथ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके के बाद थाना सलेम टैबरी प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने केस दर्ज कर जांच की तो मृतक की पहचान सूरज कुमार उर्फ मुनीश के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का मास्टरमाइंड निरंजन यादव था। मृतक सूरज कुमार के निरंजन की पत्नी से अवैध संबंध होने पर आरोपी निरंजन ने अपने तीन साथियों संजे कुमार, जय राम और बिशन कुमार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने सूरज को घर बुलाकर शराब पिलाई और हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बाद में शव को बोरी में डालकर खेतों में फेंक दिया गया।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल दो बोरी, केबल तार, प्लास्टिक का टूटा टुकड़ा तथा एक जोड़ी चप्पल बरामद की गई है। आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।