नवांशहरः गांव मल्पुर में दिनांक 4 जून की रात हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राज कुमार ने बताया कि दोषी दिनांक 4 जुलाई को लगभग 09:30 रात मुख्य सड़क के पास भट्टे पर बैठकर शराब पी रहे थे। उसी समय उनके पास मृतक हरमेश लाल उर्फ मेषा पुत्र देवराज वासी मल्पुर थाना ओर गुजर रहा था। इस दौरान उन्होंने रोका और उससे फोन की मांग की। इस दौरान आरोपी कहने लगे कि उन्हें कोई जरूरी फोन करना है, इसलिए फोन दो।
मृतक हरमेश लाल उर्फ मेषा भी शराब के नशे में था, जिसने फोन देने से मना कर दिया। इस पर इन दोनों में झगड़ा हो गया और आरोपियों ने पास में ही डंडों से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस घटना में उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए मेषा के शव को घसीटकर मुख्य सड़क पर फेंक दिया, ताकि इसे एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। मृतक के शव को घसीटने के दौरान उसके कपड़े उतर गए, जो कि आरोपी अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।