मोहालीः शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मोहाली न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। जहां पेशी होने के बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 6 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस मौके पर अदालत में सरकार की तरफ से वकील फैरी सोफत और प्रीत इंदर पाल सिंह ने नेतृत्व किया, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से वकील एचएस धनोआ और डीएस सोबती अदालत में मौजूद रहे।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने बेरक बदली अर्ज़ी पर सुनवाई को 30 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। इसके अलावा, बचाव पक्ष की ओर से मजीठिया के खिलाफ दर्ज चार्जशीट की प्रति सप्लाई की अर्ज़ी को 2 सितंबर के लिए तय किया गया है।