मोहालीः शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटाई गई है। इस मामले का दावा सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।
सुखबीर बादल ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए इस अकाली दल के खिलाफ साजिश कर दिया है। बता देंकि आज ही बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग केस के मामले में एसआईटी में बदलाव किया गया था। जिसके बाद अब सुखबीर बादल ने दावा किया है कि बिक्रम मजीठिया की सिक्योरिटी हटा दी गई है।
बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा वापस लेने से सरकार की अकाली दल के नेतृत्व के खिलाफ खतरनाक और घातक साजिशों की पुष्टि होती है। सुखबीर बादल ने कहा कि मजीठिया को ड्रग मामले में गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही हैं, जबकि उनके सुप्रीमो अरविंद केजरीवला ने ड्रग मुद्दे पर उनके झूठे आरोपों के लिए अकाली नेता से लिखित में माफी मांगी है। बादल ने लिखा है कि मजीठिया की सुरक्षा वापस लेने को मेरी जान लेने की असफल कोशिश में सरकार की मिलीभगत से जोड़कर देखा जाना चाहिए। एक ऐसा प्रयास जिसे केवल गुरु साहिबान के दिव्य हस्तक्षेप से विफल किया जा सका।
श्री हरमंदिर साहिब में चौंकाने वाली हत्या की कोशिश को सरकार द्वारा जानबूझकर कमजोर तरीके से संभालना, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों को आसानी से जमानत मिल गई, इसके भयानक इरादों को और भी रेखांकित करता है। इन घटनाओं के क्रम से किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि हमारे विरोधी राज्य को किस दिशा में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और प्रवक्ताओं को खुलेआम हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, और मुख्यमंत्री इन खतरनाक घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से कहना चाहते है कि यदि बिक्रम या हमारे किसी भी नेता या कार्यकर्ता को कोई नुकसान पहुंचता है, तो पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस उसके जिम्मेदार होंगे।