फिरोजपुरः गणतंत्र दिवस के चलते पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ बेखौफ चोर दिन-दहाड़े बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला फिरोजपुर से सामने आया है जहां चोर दुकान के बाहर से बाइक चोरी करके ले गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें एक चोर बेखौफ दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चुराकर चंद सेकेंड में ही ले उड़े।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के मल्लांवाला कस्बे में सागर नाम का युवक कपड़े की दुकान पर काम करता है। सुबह-सुबह वह दुकान पर आया और अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बगल वाली गली में हमेशा की तरह खड़ी करके अंदर चला गया। कुछ देर बाद एक चोर वहां आया और फर्जी चाबी लगाकर मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हो गया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि चोर ने इस पूरी घटना को महज 10 से 15 सेकेंड में अंजाम दिया है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जो मोटरसाइकिल चोरी हुआ है उसकी अभी किश्तों भी नहीं उतरी हैं। उसने बताया कि मोटरसाइकिल खरीदे उसे अभी एक साल भी नहीं हुआ था कि चोर उसे चुराकर ले गए। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं और कोई नहीं जानता कि कब पल भर में चोरी या डकैती की घटना हो जाएगी। लोगों ने पुलिस से इस और ध्यान देने की बात कही है और चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।