बठिंडाः पंजाब में 15 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस दौरान जगह जगह पर नाकेबंदी करके पुलिस शरारती अनंसरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। लेकिन उसके बावजूद स्नेचरों में पुलिस की सख्ती का भी कोई खौफ नहीं है। जिसके चलते स्नेचर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के तैनात होने के बावजूद वारदातों को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला परसराम नगर गली नंबर 4 से सामने आया है।
जहां बाइक सवार स्नेचर ने राह चलती महिला का पर्स लूटने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि वह वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सका। दरअसल, घटना के दौरान महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पर्स नहीं छोड़ा। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा सकता है कि स्पीड में बाइक सवार आता है पर्स छीनकर फरार होने की कोशिश करता है। लेकिन पर्स उसके हाथ नहीं लगता। वहीं घटना के बाद महिला भी लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ती है।