लुधियानाः जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला कुंदनपुरी इलाके से सामने आया है। जहां चोरों ने मंदिर के पंडित को अपना निशाना बना लिया। दरअसल, मंदिर से घर जा रहे पंडित के साथ स्पलेंडर सवार 2 लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी देते हुए पंडित करण शर्मा ने बताया कि वह सिविल लाइन स्थित महाकाल धाम मंदिर से अपने घर शिवपुरी स्थित नूरवाला रोड जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुंदन पूरी इलाके के पास उससे मोबाइल छीनकर लुटेरे फरार हो गए।
चोरों ने पहले उस पर स्टिक से हमला किया, लेकिन गनीमत यह रही स्टिक उसे लगी नहीं। जिसके बाद वह उससे फोन छीनकर फरार हो गए। पंडित ने कहा कि एक लुटेरे के पास दातर भी था। जब वह एक्टिवा से वापिस जा रहे थे तो लुटेेरे उन्हें आवाज लगा रहे थे, लेकिन वह नहीं रूके। अचानक उसकी एक्टिवा खराब हो गई और लुटेरों ने उसे घेरकर कमीज की जेब से फोन निकाल लिया। घटना की सूचना कैलान चौंकी पुलिस को दे दी गई है।