जीरकपुरः शहर में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात यह हो गए है कि बेखौफ लुटेरे सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला ढकोली क्षेत्र के एमएस इनक्लेव के सामने सामने आया है, जहां 2 मोटरसाइकिल सवारों मां के साथ जा रही एक युवती को अपना निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरे युवती से बैग झपटते हुए उसे काफी दूर तक घसीटकर ले गए। घटना में लड़की घायल हो गई।
जानकारी देते हुए रोशनी ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बैंक से घर वापस जा रही थी। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए जिन्होंने उसका बैग छीन लिया। उसने काफी देर तक बैग नहीं छोड़ा, लेकिन लुटेरे उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। जिसके बाद आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बैग में 5 हजार, फोन, चैकबुक, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे।
घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले के संबंध में ढकोली थाना प्रभारी ट्रेनिंग डीएसपी प्रीत कव्ल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।