फिरोजपुर। जिले में आये दिन लूटपाट की घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों आये दिन लूटपाट का डर बना रहता है। जहां, बाइक सवार लुटरों ने एक महिला से मोबाइल फोन छिन फरार हो गये। पीड़ित महिला की पहचान सविता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अपने बहन के घर जा रही थी। इसी दौरान बाज चौक पर पहुंच गई है, उसने अपनी बहन को फोन किया तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन छीन मौके से फरार हो गये।
गौरतलब है कि जिस जगह महिला के साथ लूट हुई वह कमिश्नर ऑफिस के ठीक बाहर है और सेशन जज से लेकर अन्य अदालतें यहीं स्थित हैं और यहां 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहती है लेकिन तस्वीरों में आपको सुरक्षा गार्ड नजर आ रहे हैं इनके कंधों पर पीसीआर टीम की जिम्मेदारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लुटेरे पुलिसकर्मियों के सामने ही लूट की वारदात को अंजाम देकर चले गए, लेकिन पुलिस कुर्सियों पर बैठकर तमाशा देखती रही अगर पुलिसवालों के सामने ऐसी घटनाएं घटें तो लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? पुलिसवाले चाहते तो लुटेरों को काबू कर सकते थे, लेकिन वे कुर्सियों पर बैठे रहे और पूरी घटना देखते रहे। मूर्ख दर्शक बने रहें।