बठिंडा। शहर के मेहना चौक पर मैकेनिक का काम करने वाले लड़के को बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद उसके सिर में गोली मार मौके से फरार हो गये। वहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने मामले बारे पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस बुला इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सिटी बठिंडा नरिंदर सिंह ने बताया कि मेहना चौक पर बिजली मैकेनिक का काम करने वाला लड़का अपने स्कूटर पर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दोनों आरोपियों ने पहले उसे स्कूटर से नीचे गिराया और उसके बाद उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।