अमृतसरः पंजाब में पिछले कुछ समय से गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात करीब साढ़े 12 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने पोल्ट्री फार्म पर हमला करके एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, देर रात सोना पुत्र हरभजन सिंह निवासी नाग नवे अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठा था।
इस दौरान अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उस पर गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना मजीठा की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। गोली चलने के कारण का अभी तक पक्का पता नहीं चल पाया है।